सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । होमगार्ड,पीआरडी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री अनिल राजभर बस्ती दौरे पर रहे, विकास भवन में होमगार्ड के जवानों और अधिकारियों के साथ मंत्री ने समीझा बैठक की, राज्यमंत्री अनिल राजभर ने कहा की भारत-नेपाल की सीमा हमारे 7-8 जिलों से लगी हुई है,अभी एक बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के नाम से एक अलग बिंग बनाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है,उस प्रस्ताव पर सहमति बन रही है,अगर ऐसा हो गया तो इस इलाके के 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा,जो एक बड़ी उपलब्धि होगी,वहीं किसानों के सवाल पर मंत्री ने कहा की खाद्य प्रसंसकरण को हथियार बना कर बहोत से प्रदेशों में छोटे और बड़े किसानों को खाग्य प्रसंसकरण से जोड़कर उन को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है,अब जा कर हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में भी खाद्य प्रसंसकरण को मजबूत बनाने का हम लोगों ने संकल्प लिया है,लखनऊ में इंवेस्टर समिट होने वाली है,जिस का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे,सबसे ज्यादा फोकस किसान और खाद्य प्रसंसकरण पर है,हम सब लोग जानते हैं की अगर प्रधानमंत्री जी के सपने को पूरा करना है किसानों की आमदनी दो गुनी करनी है तो खाद्य प्रसंसकरण को हमको मजबूत करना पड़ेगा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ