गोंडा:-ब्लाक संसाधन केंद्र मसकनवा छपिया पर चार दिवसीय अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार नाथ वर्मा,बी आर सी हकीकुल्लाह व जीके सिंह ने की। काशीवासियों मास्टर ट्रेनर हकीकुल्लाह और अर्चना शुक्ला प्रवीन कुमार रणंजय कुमार ने प्रथम चरण में 50 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य का कक्षा एक और दो के बच्चों में अंग्रेजी विषय के प्रति जागरूक करना और बच्चों में अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि पैदा करना है। जिससें वे अंग्रेजी भाषा को सुगमता, सहजता और सरलता से समझे और बोल सके। प्रशिक्षकों के शिक्षकों को अरली ग्रेड इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स का प्रशिक्षण दिया।खंड शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक और दो के बच्चों को अंग्रेजी भाषा को सीखने, पढ़ने और बोलने के लिए प्रेरित किया जाय। इसी क्रम में समूह वार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अनिल सिंह मनु तिवारी रजिया उस्मानी फौजिया उस्मानी शालू सुनीत चौधरी नमिता वैश्य प्रवीन गैंगवार सुरेश कुमार पवन दीक्षित सुरेंद्र कुमोद पांडेय प्रभात कुमार जिलाजीत वर्मा प्रशांत खरे नरेंद्र सिंह विनोद यादव उमेश रमेश जगदेव सिंह अवधेश दिनेश सहित अनेक शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ