सुनील उपाध्याय
बस्ती । भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डल महासचिव शोभाराम ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना खरीदारी, बिजली विभाग द्वारा 5 उपभोक्ताओं पर दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमें वापस लिये जाने आदि के सवाल को लेकर जिलाधिकारी को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
भाकियू नेताओं ने जिलाधिकारी सुशील कुमार मौर्य को बताया कि गोविन्दनगर और अठदमा शुगर मिलों पर 35 करोड रूपये का पुराना बकाया है नये सत्र में दोनों चीनी मिलों पर 1 अरब से अधिक का बकाया है। चीनी मिले भुगतान नहीं कर रही हैं। मांग किया कि शीघ्र बकाया भुगतान व्याज समेत कराया जाय अन्यथा की स्थिति में 21 फरवरी की बैठक में आन्दोलन का निर्णय लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने भाकियू प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान प्राथमिकता के स्तर पर कराया जायेगा। वाल्टरगंज शुगर मिल के विरूद्ध आर.सी. भी जारी किया गया है। भाकियू नेताओं ने डीएम को बताया कि बिजली विभाग द्वारा फर्जी तरीके से मुण्डेरवा अन्तर्गत असनहरा में 5 उपभोक्ताओं के विरूद्ध मनगढन्त ढंग से फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया। मांग किया कि इसे वापस लिया जाय।
प्रतिनिधि मण्डल में भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष दीवान चन्द पटेल, रामचन्द्र चौधरी, परमात्मा, जयराम वर्मा, रामचन्द्र सिंह, नायब चौधरी, कन्हैयालाल, नोखेलाल, श्यामनरायन सिंह, अमरेश के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ