सुनील उपाध्याय
बस्ती। समाजवादी पार्टी गोरखपुर और फूलपुर के उप चुनाव में जीत के लिये चुनाव मैंदान में उतरी है। पार्टी कार्यकर्ता इसके लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दें। यह विचार सपा के स्टार प्रचारक मुलायम यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष मो0 एबाद ने सोमवार को व्यक्त किया। वे मुलायम यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव शेख सलाहुद्दीन मंसूरी के नेतृत्व में टोला प्लाजा के निकट पार्टी नेताओं द्वारा फूल मालाओं के साथ स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं से मुखातिब थे।
सड़क मार्ग से गोरखपुर जाते समय मो0 एबाद ने यहां कहा कि उप चुनाव की दोनों सीटे जीतना पार्टी की प्राथमिकता में है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता डट जाय जिससे आम आदमी के हितों के संघर्ष को धार दिया जा सके। कहा कि विकास कार्य तो छोडिये भाजपा तो दीमागी बुखार से होने वाले मासूम बच्चों की मौत पर भी संवेदनशील नही है।
मो0 एबाद को फूल मालाओें के साथ स्वागत करने वालों में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव, अयाज अहमद, वृजेश यादव, आदित्य यादव, राकेश चौधरी, धर्मेन्द्र चौरसिया, पन्नालाल, जावेद, अनिल यादव, जावेद निजामी, कामिल, नकी हैदर आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ