सुनील उपाध्याय
डा. वीके. वर्मा, सत्येन्द्रनाथ मतवाला सम्मानित
बस्ती । समाज का दायित्व है कि वह जन सरोकारों के लिये संघर्षरत साहित्यकारों, कवियों का उत्साहवर्धन करें। इससे उन्हें और बेहतर रचनात्मक सृजन की प्रेरणा मिलती है। यह विचार वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया। वे कलेक्टेªट परिसर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर चिकित्सा, समाजसेवा और साहित्य सृजन के क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय डा. वी.के. वर्मा द्वारा साहित्य कलश पटियाला पंजाब द्वारा ‘साहित्य कलश गौरव’ सम्मान से सम्मानित किये जाने पर उनका अभिनन्दन किया गया। इसी कड़ी में वरिष्ठ कवि सत्येन्द्रनाथ मतवाला को शिक्षाविद दुर्गेश कुमार मिश्र सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थान द्वारा ‘साहित्य महर्षि’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहता है कि समाज की ओर से मिलने वाले सम्मान की प्रतिष्ठा को आंच न आने पाये।
वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ के संचालन में हुये कवि सम्मेलन में आतिश सुल्तानपुरी, हरीश दरवेश, सागर गोरखपुरी, लालमणि प्रसाद, दीपक सिंह प्रेमी, डा. सत्यदेव त्रिपाठी, डा. वी.के. वर्मा आदि ने रचनाओं के माध्यम से वर्तमान संगति, विसंगति को स्वर दिया।
अध्यक्षता करते हुये डा. कमलेश पाण्डेय ने कहा कि साहित्य की उपादेयता सदैव बनी रहेगी। साहित्यकार समाज के हित चिन्तक है।
इस अवसर पर मो0 वसीम अंसारी, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, जय प्रकाश गोस्वामी, दीपक प्रसाद, दीनानाथ यादव, रामचन्द्र पाण्डेय, त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव, शशिनाथ आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ