Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:स्व• पं• प्रभाकरनाथ की मनाई काग्रेसियों ने पुण्यतिथि, घोटाला के विरोध मे दिया धरना


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता व सेवा दल के अध्यक्ष यमुना प्रसाद के संचालन में महाघोटालों के विरोध एक दिवसीय धरना दिया गया । इस दौरान कांग्रेसियों ने वारिष्ठ काग्रेसी नेता पूर्व विधायक स्व• पं• प्रभाकरनाथ द्बिवेदी जी की पुंयतिथि मनाई ।उनके प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्र्दाजालिं अर्पित की ।इस दौरान काग्रेंस के नेताओं ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा । लोगो मोदी गेट घोटाला, खनन घोटाला, ठैकेदारी घोटाला, आवास श्रृण घोटाला, दाल घोटाला समेत विभिन्न घोटालो का आरोप 2014 के बाद होने का आरोप लगाते हुए कहा की वर्तमान केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से अपने मुद्दे पर विफल हो गई । लोगो ने कहा कि यदि देश को कोई आगे बढा सकता है तो वह है काग्रेंस इसलिए काग्रेंस को पुनः लाना होगा ।इस दौरान जुटे काग्रेंसियों ने वर्तमान सरकार पर जमकर भडास निकाला । इस मौके पर कपिल द्बिवेदी, शक्तेन्द्र द्बिवेदी, ओमप्रकाश मिश्र आचार्य, इरफान अली, डॉ वीके सिह, सूर्यप्रकाश शुक्ल, उमेश तिवारी, मो इसहाक, आशोक सिंह, अब्दुल मामूद, प्रशान्त देव शुक्ल, रोहित शुक्ल जूबाए अध्यक्ष, श्याम शंकर तिवारी, पिन्टू सिह समेत आदि काग्रेंसीनेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे