Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

अमेठी में कांग्रेसियों ने लगाया हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे, देखिये VIDEO


अमेठी (यूपी). पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में देश के अब तक के सबसे बड़े बैंक घोटाले पर राजनीति तेज़ हो चुकी है, विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिये सड़क पर है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज यहां कांग्रेसी सड़क पर उतरे। अमेठी की सड़कों पर कांग्रसियों ने जमकर हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाये। 
वीडियो 

चौकीदार या ज़िम्मेदार-पैसा लेकर हुआ फरार
ज़िले के गौरीगंज मुख्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर जमा हुए। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने रास्ते भर “हर-हर मोदी घर घर मोदी-पैसा लेकर भागा मोदी,11400 करोड़ का भ्रस्टाचार-मिली हुई है केंद्र सरकार के नारे लगाये। कांग्रेसियों ने ये भी नारे लगाये कि "चौकीदार या ज़िम्मेदार-पैसा लेकर हुआ फरार"।
वीडियो 

उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही केंद्र सरकार 

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है वो झूठ और फरेब की सरकार है। भ्रष्ट्राचार के नाम पर लोगों को काला धन वापस करने के नाम पर ये सत्ता में आई और आज सबसे ज़्यादा भ्रष्ट्राचार हो रहा है तो इस केंद्र सरकार में हो रहा है। 
किसान हज़ार रुपए के लिये आत्म हत्या कर रहा है इनके साथ वाले बड़े-बड़े दो उद्योग पति  जिनके पैसे से ये केंद्र में सत्ता में आये आज उनको लाभ पहुंचाने के लिये इन्होनें तमाम हथकंडे अपनाये हैं। 
उन्होंंने कहा चाहे ललित मोदी हो, चाहे विजय माल्या, चाहे आज नीरो मोदी जनता का हज़ारो हज़ार करोड़ रुपए लेकर के फरार हो रहे हैं। ये उद्योगपति प्रधानमंत्री के करीबी हैं। कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। 

 ये रहे मौजूद
इस दौरान जगदीश पीयूष, राधेश्याम विधायक, प्रवक्ताअनिल सिंह, मो इलियाय, मो लतीफ, धर्मेंद्र शुक्ला, इशरत हुसैन, डॉ अरविन्द चतुर्वेदी, सर्वेश सिंह अमेठी, निजाम अंसारी सलोन, अनिल शुक्ल भेटुआ सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और कांग्रेसी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे