Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PNB घोटाला:आप वर्कर्स ने भीख में मांगें 420 रुपए, बोले PM के नाम भेजेंगे DD



खुर्शीद खान 
सुल्तानपुर (यूपी). आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के गृह जनपद में आज उनकी पार्टी के वर्कर्स ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुए अरबो रुपये घोटाले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए 420 सरकार कहा। यही नहीं बल्कि विरोध सड़कों पर उतर कर भीख मांगते हुए 420 रुपये इकट्ठा करके PM के नाम का DD बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय पर भेजने की बात कही। 


शहर घूम-घूम मांगी भीख
ग़ौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी (आप) वर्कर्स ने शहर के प्रमुख मार्गों पर भीख मांगी और PNB पंजाब नेशनल बैंक में हुए अरबो रुपये के घोटालों में अरबपतियों को कड़ी सजा देने की मांग की। साथ ही जनता की मेनहत की कमायी को देश से बाहर जाने से बचाने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही |


घोटालो पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं पीएम?
आम आदमी पार्टी (आप) के छात्र युवा संघर्ष समिति अवध प्रान्त के अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा भीख मांगते हुए कहा कि 2014 के पहले देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी हर रैली में कहते थे कि 'मुझे सिर्फ 60 दिनों का देश का चौकीदार बना दीजिये मै न खाऊँगा न खाने दूँगा', मै इस देश के खजाने पर गलत हाथ नहीं पड़ने दूँगा। पर आज क्या हो रहा है? देश में हुए घोटालों का नाम गिनाते हुए उन्होंंने कहा कि इस पर नरेंद्र मोदी जी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहे हैं, पीएम मोदी के परीक्षा प्रणाली पर बात करने के विषय पर उन्होंंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी देश के युवाओं के साथ परीक्षा प्रणाली पर बात करते हैं पर आज नीरो मोदी देश से लापता हैं उसकी कोई खबर नहीं ली जा रही है। देश वासियों को सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि... न समझोगे तो मिट जाओगे हिन्दोस्तां वालों,तुम्हारी दास्ताँ न होगी दास्तानों में.... । 

नोटबंदी के दौरान बैंको में पैसे  इसलिये जमा कराये थे,आपका व्यापारी उसको लेकर फरार हो जाए

उन्होंंने नीरो मोदी और विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की देश की जनता को जवाब देही बनती है। जनता ने नोटबंदी के दौरान अपने जो पैसे बैंको में जमा किये थे, वो इसीलिए किये थे कि आपके साथ रहने वाला आपका व्यापारी उसको लेकर फरार हो जाए ...? 
उन्होंंने केंद्र सरकार को 420 सरकार कहा और विरोध स्वरूप भीख में 420 रुपये इकट्ठा करके PM के नाम का DD बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय पर भेजने की भी बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे