पीएनबी मे करोड़ों के स्कैम पर उबले युवा इंकाई, नीरव मोदी का फूंका पुतला | CRIME JUNCTION पीएनबी मे करोड़ों के स्कैम पर उबले युवा इंकाई, नीरव मोदी का फूंका पुतला
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पीएनबी मे करोड़ों के स्कैम पर उबले युवा इंकाई, नीरव मोदी का फूंका पुतला



तहसील से बैंक प्रतिष्ठान तक सरकार विरोधी नारे लगाते किया विरोध प्रदर्शन
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। पीएनबी मे व्यापक करोड़ो के घोटाले के विरोध मे लालगंज में गुरूवार को कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं मे जमकर उबाल देखा गया। यूथ कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी एवं प्रदेश सचिव संजीत तिवारी के नेतृत्व मे लालगंज तहसील गेट से स्थानीय पीएनबी बैंक के सामने पहुंचकर पीएनबी स्कैम के मास्टर माइन्ड नीरव मोदी एवं केन्द्र की भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये जोरदार प्रदर्शन एवं नीरव मोदी एवं केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन मे प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला जी, ज्ञानेन्द्र सिंह जी के मार्गदर्शन मे पीएनबी बैंक के सामने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के उपरान्त एक सभा स्थानीय कैम्प कार्यालय मे सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी एवं संचालन प्रदेश सचिव संजीत तिवारी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि नीरव मोदी पीएनबी बैंक का ग्यारह हजार पांच सौ करोड़ (11,500 करोड़) लेकर विदेश भाग गया और केंद्र सरकार को खबर तक नहीं लगी। प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे ही कई घोटालेबाज देश का हजारों करोड़ रूपये लेकर फरार हो रहे। प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को इसका जबाब देना चाहिये। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला एवं प्रदेश सचिव संजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार राफेल मामले मे देश को जानकारी नहीं दे रही है और न ही भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कदम उठाया जा रहा है। युवा इंका विधानसभा अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि छले गये युवा पुनः कांग्रेस की निर्णायक सरकार बनायेगें। प्रदेश प्रवक्ता सिंटू मिश्रा एवं प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड के रामपुर खास विधानसभा अध्यक्ष अंशुमान तिवारी ने संयुक्त रूप से अपने बयान मे कहा कि यह सोची समझी साजिश के तहत घोटाला किया गया है। कहा कि विजय माल्या भाजपा से राज्य सभा के सांसद थे तो ललित मोदी को सुषमा स्वराज ने मदद की और अब नीरव मोदी को अंबानी परिवार के सम्बन्ध के कारण फायदा पहुंचाया जा रहा है। पुतला दहन एवं प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सदर विधानसभा अध्यक्ष अमित दुबे, लालगंज ब्लाक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतेन्द्र ओझा रामपुर ब्लाक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, शुभम श्रीवास्तव, ओम नारायण पाण्डेय, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, आलोक सिंह, अभय प्रताप सिंह, सुभाष यादव, राहुल यादव, विनोद यादव, शिवम पाण्डेय, मनीष सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, विनय पाण्डेय, संजय पटवा, मो0 खुर्शीद, धर्मेन्द्र सिंह, अजय दुबे, नीरज अग्रहरि, नीरज पाण्डेय आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com