गोंडा : पासीपुरवा में एक माह से फैला खसरा/चेचक से दो बच्चो की मौत हो गयी । सूचना के बाद भी मौके तक स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा आशुतोष शुक्ला ने बताया कि खसरे की सूचना अभी मिली है शीघ्र ही स्वास्थ्य में भेजकर उपचार कराया जाएगा
 |
| बीमार बालक |
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडी के ग्राम पंचायत पुरैनिया के मजरा पासी पुरवा में करीब एक माह से खसरा /चेचक फैला हुआ है । जिसमें महकू पुत्र संतोष कुमार उम्र 11/2वर्ष की मौत रविवार को जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गयी तथा हिमांशी पुत्री बजरंगी पासवान उम्र 1 वर्ष की आज सुबह उसकी मौत हो गई । तथा एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार है जिसमे दिवाकर 6 वर्ष ,अनूप 6 माह, धर्मेंद्र 18 वर्ष ,अभिषेक 8 वर्ष, रामसेवक 7 वर्ष, मोहनी 12 वर्ष ,शिवा 8 वर्ष, प्रेमनाथ 6 वर्ष ,छोटू 5 वर्ष, दुर्गेश 11 वर्ष बीमार हैं ।
 |
| बीमार बालक |
इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम कुमार पासवान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी परंतु समाचार लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा गांव तक नहीं पहुंचे। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष शुक्ल ने बताया कि खसरे की सूचना आज अभी मिली है शीघ्र ही स्वास्थ्य टीम को गांव में भेजकर इलाज कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ