ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के बगल स्थित गड्ढे से एक नवजात शिशु का शव मिला है। इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनकटी सूर्यबली सिंह के ललकी पुरावा गांव के पास स्थित एक गहरे गड्ढे में सोमवार को सुबह एक नवजात शिशु का शिशु ग्रामीणों ने देखा। खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मोतीगंज पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। कहा जाता है कि किसी ने जन्म देने के बाद इस नवजात को लाकर गांव के पास स्थित गहरे गड्ढे में फेंक दिया है। पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हुई है।
बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। नवजात शिशु के शव को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ