Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एन एस एस कैडेट ने ग्रामीणों में जगायी शिक्षा और स्वच्छता की अलख


गोंडा :शीतलगंज प्रताप महाविद्यालय शीतलगंजग्रंट  में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रतिभागी एन एस एस के कैडेटों ने शीतलगंज गांव के धोबी पुरवा मजरे में ग्रामीण महिलाओं में शिक्षा और हाइजीन की अलख जगायी।
कैडटों ने दी ग्रामीणों को रोचक जानकारी।
कैडटों ने ग्रामीण महिलाओं सीता देवी, सविता, निर्मला, सुनीता, रामावती, संतराम, जगदम्बा, अशोक, राजेंद्र को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कैडेट रिंकी पाडेय, शिवांगी, अमीरुन निशां, अंकिता, पूजा, खुशबु, नेहा, दीपा, ज्योति, शांती, चांदनी, आकाश, अमन, अब्दुल कादिर, करन ने बताया कि शिक्षा के बिना  विकास सम्भव नहीं है।शिक्षा से ही अपने हक और अधिकारों को प्राप्त किया जा सकता है। कैडटों ने लोगों को स्वच्छता हाइजीन की जानकारी दी।शौच के बाद और  भोजन करने से पहले साबुन से हाथ धुले। गंदगी कूड़ा कचरा को एक जगह एकत्रित करे। बाद में उसे नष्ट कर दे।प्रवक्ता अभय प्रताप सिंह ने बताया कि गंदगी से ही बीमारी फैलती है। कैडटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया किया।प्राचार्य शत्रुहन सिंह, कार्यक्रमाधिकारी नाजनीन बानो, चन्द्रकेतु मिश्र,अभय सिंह, आलोक पाण्डेय, उमेश गौतम, शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रदीप सिंह, गौरव सिंह,अतुल सिंह, राहुल सिंह,जितेंद्र मिश्रा,  प्रतिमा चतुर्वेदी सहित कैडेट मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे