Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापनः स्थायी समायोजन की मांग


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.एन. वैश्य को सौंपा। 
ज्ञापन सौंपते हुये डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में लगभग 75 हजार संविदा कर्मियों एवं 2 लाख आशा बहुओं की जायज मांगे लम्बित हैं। संविदा कर्मियों का स्थायी समायोजन कर ठेका प्रथा को समाप्त किये जाने की जरूरत है। 
5 सूत्रीय ज्ञापन में ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर, व अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को ठेका प्रथा से मुक्ति दिलाने, समान कार्य हेतु समान वेतन को लागू करने, संविदा कर्मियों को हरियाणा राज्य की भांति समायोजित कर ग्रेड पे लागू करने, जॉब सिक्योरिटी एवं सेवा सुरक्षा प्रदान कर आदर्श मानव संसाधन नीति बनाये जाने, आशा कार्य कत्रियों का निश्चित मानदेय निर्धारित कर कर्मचारी का दर्जा दिये जाने आदि की मांगे शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपते समय डा. वी.के. वर्मा के साथ डा. जुनेद अहमद, डा. सतीश चौधरी, डा. धर्मेन्द्र वर्मा, डा. दिनेश कुशवाहा, डा. आमिष कुमार, डा. अनीता पाल, डा. प्रदीप शुक्ल, डा. सौरभ, डा. राजेश चौहान, डा. माया निषाद, डा. सियाराम चौधरी, डा. अजय श्रीवास्तव, डा. शिव विशाल सिंह, डा. श्रद्धा सिंह, डा. संगीता, डा. राम प्रकाश, डा. अस्मिता, डा. विभा, डा. राजेन्द्र, अफजल हुसेन, राहुल कुमार, रविन्द्र पटेल आदि शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे