सुनील उपाध्याय
बस्ती। वार्डो में सड़क और नाली का विस्तार कर नगर पालिका की ओर से नागरिकों को बेहतर सुविधायें दी जायेंगी। शहर और वार्डो में स्वच्छता पर विशेष ध्यान है, इसका असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। यह विचार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने वार्ड नं. 23 आवास विकास में इण्टर लाकिंग और सड़क का लोकार्पण करते हुये व्यक्त किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर मिश्र ने कहा कि जन सहयोग से ही बेहतर कार्य संभव है। आवास विकास में शहर की बड़ी आबादी का निवास है। यहां बरसात में जल जमाव न हो और आवागमन की बेहतर सुविधा के लिये सभासद परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ के सुझाव पर हर संभव प्रयास किये जायेंगे। बताया कि अति शीघ्र आवास विकास में स्थित पार्क का बेहतर ढंग से सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता आशीष शुक्ल के संचालन में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुये अतुल पाण्डेय ‘मोनू’ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
लोकार्पण अवसर पर सभासद शान्ति देवी, विपिन राय, सोनू पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव, डब्लू श्रीवास्तव, कमरूलहुदा ‘कम्मू’, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, डब्लू सोनकर, मो. इद्रीस, विशाल शुक्ल, दिनेश गुप्ता, चुनमुनलाल के साथ ही पं. सरोज मिश्र, बाबूराम दूबे, सन्तोष शुक्ल, गुरू प्रसाद शुक्ल, बी.डी. मिश्र, चन्द्रभूषण शुक्ल, प्रेमशंकर लाल, विनोद गुप्ता, कमल श्रीवास्तव, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, रामरतन यादव, काली चरण शुक्ल, डा. इन्द्र कुमार शुक्ल, विष्णु यादव, वृजेश दूबे, विवेक पाण्डेय, शक्ति पाण्डेय, दीपू पाण्डेय, बुद्धेश चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ