मनीष
प्रतापगढ! अपने दोस्त का सड़क किनारे खडा होकर इंतजार कर रहे युवक को तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया ,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेज लाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के सराय ज्ञानमती निवासी हीरालाल का बेटा लवलेश(20) जो कि मजदूरी का काम करता था रविवार देर शाम लालगंज से अपने घर जा रहा था कि रास्ते मे पटरियापुर गांव के पास अपने दोस्त का इंतेजार सड़क किनारे करने लगा इतने में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पे ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया मौके पे पहुँचे स्थानीय लोगों ने उसे एम्बुलेंस से आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवा दिया व परिजनों को सूचना दी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया व शव को अन्त्य परीक्षण के लिए ले जाया गया। जानकारी के अनुसार हीरालाल के तीन बेटो में लवलेश सबसे छोटा था जिसकी शादी अभी नही हुई थी।।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ