मनीष
प्रतापगढ़ - शनिदेव समीप शहेरूआ के श्री साँई नाथ पब्लिक स्कूल में श्री मद भगवत कथा के दौरान कथा वाचक व्यास ने प्राणियों के भाव को आस्था से सराबोर किया और कहा की भागवत कथा के श्रवण मात्र से भक्तो का कल्याण हो सकता है । कथा के दौरान यजमान रहे संस्थापक श्री जयन्त्री प्रसाद शर्मा ने स्थानीय लोगों के कथा में रुचि पर हर्ष जताया और लोगों से 27 फरवरी को हवन के दौरान सभी से उपस्थिति की अपील की । प्रबन्धक राम आसरे शर्मा ने विद्यालय से जुड़े सभी लोगों से अपने विद्यालय परिवार की सोंच से जुड़ने व कथा के भाव को समझने लिए कथा श्रवण को अहम बताया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ