Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शिक्षा मित्रों ने राज्य मंत्री को सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन


सुनील उपाध्याय 
बस्ती । आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आनन्द दूबे के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षा मित्रों ने राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर शिक्षा मित्रों के लिये संशोधित अध्यादेश लाकर पुनः सहायक अध्यापक पद पर बहाल किये जाने की मांग किया। 
ज्ञापन देते हुये आनन्द दूबे ने राज्य मंत्री को बताया कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में  1 लाख 70 हजार शिक्षा मित्र कार्यरत थे, पूर्व की सरकार ने 1 लाख 37 हजार शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित कर दिया था। 25 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षा मित्रों  का समायोजन रद्द कर दिया गया। इस निर्णय से प्रदेश समेत बस्ती जनपद के 2764 शिक्षा मित्रों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। प्रदेश सरकार ने 40 हजार वेतन प्राप्त कर रहे समायोजित शिक्षकों को 10 हजार रूपया मानदेय देने का निर्णय लिया। स्थिति ये है कि 35 से 55 वर्ष की अवस्था में शिक्षा मित्र टीईटी पास करने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 
    सौपे ज्ञापन मे शिक्षा मित्रों को बहाल होने तक समान कार्य के लिये समान वेतन दिये जाने,  परिषदीय शिक्षा मित्रों के 7 माह का बकाया मानदेय उपलब्ध कराने, टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों  को लिखित भर्ती परीक्षा से मुक्त किये जाने आदि की मांग शामिल है। 
राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी, भाजपा नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों की समस्या के निस्तारण हेतु प्रयास कर रही है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से मिलकर रचनात्मक सहयोग का आग्रह किया जायेगा। 
ज्ञापन सौपने वालों में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश मिश्र, बरसाती यादव, श्रीकान्त मिश्र, विश्वम्भरनाथ दूबे आदि उपस्थित रहे। 
अटैचमेंट क्षेत्र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे