अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।शासन प्रशासन के तमाम सुझाव व अनुरोध के बावजूद लोग त्यौहार के नाम पर गलत हरकतें करने से नहीं बाज आ रहे जिसका नतीजा खुद की जान तो खतरे में डाल ही रहे हैं दूसरे के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रहे हैं । आज होली के हुड़दंग के दौरान कुछ ऐसी ही घटनाएं सामने आई जिनमें एक युवक की जान चली गई तथा चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गए । सभी घायलों का इलाज जिला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है ।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर हंगामा खड़ा कर दिया मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार व सियो सिटी ने लोगों को समझा-बुझाकर हटाया । पुलिस क्षेत्राधिकारी ओ पी सिंह ने बताया की कोतवाली नगर क्षेत्र के बौद्ध परिपथ पर पीपल तिराहे के पास तेज गति से आ रही 3 बाइक आपस में टकरा गई । बाइकों पर सवार सभी 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा मेमोरियल चिकित्सालय पहुंचाया गया । चिकित्सालय में इलाज के दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र के ही मोहल्ला पहलवारा निवासी युवक अखिलेश शर्मा की मौत हो गई तथा 4 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है । वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम रिशालपुर निवासी रत्नेश शुक्ला पुत्र सत्यवान शुक्ला तथा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गदुरहवा निवासी राजा को गंभीर हालत में जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।
![]() |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ