Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एकतरफा प्यार में आशिक ने उठाया ये कदम जिससे गांव में फैल गई सनसनी,जाने पूरी घटना


ख़ुर्शीद खान              
सुल्तानपुर।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रामपुर हनुमानगंज(पांडेय का पुरवा)गांव में एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी।यंहा एक युवती की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी।घटना की खबर लगते ही गांव के लोग भी हैरान रह गये।
आगे पढ़ें पूरा मामला                         
कोतवाली देहातथाना क्षेत्र के रामपुर हनुमानगंज(पांडेय का पुरवा) गांव की रहने वाली खुशबू पांडेय पुत्री राजीव पांडेय उम्र लगभग 24 साल  एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह गुरुवार को करीब 8 बजे शौच के लिए अपने घर के पास केले के खेत मे गयी थी।काफी देर तक वापस न आने पर जब परिजनों ने ढूंढना शुरू किया तो केले के खेत मे उसकी लाश पड़ी मिली।जिसको देखते ही लोग सन्न रह गये।परिवार में घटना की खबर लगते ही कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी गांव में अपने ननिहाल में रहना वाला युवक खुशबू से एकतरफा प्यार करता था।मृतक के परिजनों  के अनुसार खुशबू की शादी तय थी,मांगनी मार्च महीने में हो चुकी थी शादी भी दिसंबर में होना था।इसी से खार खाया आशिक पहले से घात लगाए केले के खेत  बैठा था।मौका पाकर उसने युवती का गला रेतकर  उसकी निर्मम हत्या कर दिया।सूचना पर पँहुची कोतवाली देहात पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पिता की तहरीर पर मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दिया।
आशिक ने खाया जहर
अभी मामले की छानबीन पुलिस कर ही रही थी,की आरोपी आशिक के जहर खाने की खबर आ गयी फिलहाल पुलिस ने आरोपी को लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे ही गिरफ्तार कर लिया है  मामले की गहराई से जांच कर रही है जल्द ही हत्या में शामिल और लोग भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे