Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दर्शन नगर में सड़क दुर्घटना में अधेड़ गंभीर ,मौत


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद:दर्शन नगर अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत जय प्रकाश गुप्ता जो अपने दोनों नाती आर्यन गुप्ता उम्र 10 साल मुक्ता गुप्ता 7 साल जो अवध इंटरनेशनल स्कूल मैं छोड़ने जा रहे थे सुबह  7:30 बच्चे को छोड़ने जा रहे थे पीछे से आ रही तेज रफ्तार दवा खाने वाली गाड़ी  जो आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी काफी तेज रफ्तार में थी जैसे ही जयप्रकाश स्कूल के तरफ  मुड़े कि अचानक  दवाखाना गाड़ी उन को टक्कर मारी और गाड़ी 50 मीटर घसीटते हुए ले गई और मौके पर जय प्रकाश गुप्ता की मृत्यु हो गई और दोनों बच्चे में आर्यन गुप्ता दोनों पैर में फैक्चर हुआ उसको जिला अस्पताल भेज दिया गया और बॉडी को मोस्ट पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मौके पर पहुंचे coअयोध्या SI चौकी इंचार्ज राजेश सिंह और अयोध्या कोतवाल इंचार्ज सिपाही लल्लन यादव मौके पर पहुंचे और बॉडी को कब्जे में लेकर आपके परिजनों को  बताया कि  ड्राइवर और गाड़ी को कब्जे में लेकर FIR लिख दिया गया है
मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाशनाथ कौशल और राजेश सिंह ग्राम प्रधान कूड़ा केशवपुर राधेश्याम यादव और कसौधन परिवार के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता बब्बन गुप्ता उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता संदीप गुप्ता मनोज गुप्ता नवाब अंसारी उदय भान वर्मा श्याम जी यादव मौके पर मौजूद रहे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे