Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चार दिन से लापता है 11वीं की छात्रा लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस के हाँथ खाली








अमरजीत सिंह 
फैजाबाद।शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा उन्नति सिंह पिछले 4 दिन से लापता है।चौथे दिन भी स्थानीय पुलिस लापता छात्रा उन्नति सिंह का सुराग नहीं लगा पाई है | जबकि छात्रा की लोकेशन लखनऊ बताई जा रही है। छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया है | उन्होंने कहा कि लखनऊ में लोकेशन मिलने के बावजूद पुलिस लखनऊ नहीं गई। बताते चलें की चार दिन पूर्व फैजाबाद शहर के एक एक्बिल आपरेटर विनीत सिंह की 17 वर्षीय पुत्री फैजाबाद शहर के ही नियावाँ इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढने के लिए घर से निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी | जिसके बाद तालश करने पर भी बेटी के न मिलने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है |







चार दिन पहले कोचिंग सेंटर से लापता हो गयी थी 17 वर्षीय छात्रा उन्नति सिंह लखनऊ में मिली थी छात्रा की लोकेशन
कैंट थाना क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा उन्नति सिंह अपने बाबा के साथ थाना क्षेत्र के ही नियावां में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई थी। छात्रा के बाबा जब छात्रा को कोचिंग लेकर पहुंचे तो उस समय कोचिंग बंद थी छात्रा को छोड़कर उसके बाबा घर लौट आए | उसके बाद छात्रा घर वापस नहीं लौटी।काफी थक हारकर परिजन जब छात्रा का पता नहीं लगा पाए तो पुलिस को सूचना दी।





 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। पहली बार छात्रा अयोध्या के राम की पैड़ी पर देखी गई थी उसके बाद उसकी लोकेशन लखनऊ में मिली जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी लेकिन परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस लखनऊ गई ही नही। दूसरी तरफ एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस गंभीरता से छात्रा को तलाश रही है लखनऊ भी टीम गई थी लेकिन छात्रा का पता नहीं चला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे