अमरजीत सिंह
फैजाबाद।रौनाही थाना क्षेत्र के अभरन धाम के पास घास काट रहे एक व्यक्ति से मारपीट का एक मामला सामने आया है जिसकी वजह दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने राजनीतिक बताई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद सहित एक अज्ञात पर मारपीट तथा एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
नेवादा निवासी रामप्रकाश कोरी जानवरों के लिए घास काटने के लिए अभरन धाम के पास खेतों में गया था वहीं पर राजनीतिक दुश्मनी के चलते परशुरामपुर निवासी मुकुल पांडे विदुर यादव तथा एक अज्ञात व्यक्ति आये तथा पीड़ित से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और कहा तुम मतलब से ज्यादा राजनीत करते हो जिसका आरोप पीड़ित ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में लगाया है। जांच अधिकारी सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 323 504 506 एससी एसटी की धाराओं में दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ