अमरजीत सिंह
फैजाबाद ।जिला मजिस्ट्रेट डा0 अनिल कुमार ने बताया कि चेहल्लुम स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 30 अक्टूबर को मनाया जाना सम्भावित है चेहल्लुम मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा हजरत इमाम हुसैन की सहादत के चालीसवे दिन अर्थात इस्लामिक माह सफर की बीसवी तारीक को चेहल्लुम के शोक के रूप में मनाया जाता है। जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त पर्व के शान्तिपूर्ण सम्पादन हेतु अलम/ताजिया जुलूस के मार्गो में पड़ने वाले ढीले तारो को कसने व शाखाओं को काटने के निर्देश दिये है।
उन्होंने एसे स्थलो जहाॅ पर लोग अधिक संख्या में एकत्र होते है वहाॅ पर विशेष सर्तकता बरतने और ऐसे स्थानो पर सम्भावित घटनाओ के पूर्वानुमान लगाने और घटना के घटित होने पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, सम्वेदनशील स्थलो पर कड़ी निगाह रखने और ऐसे समस्त लम्बित विवाद जो साम्प्रदायिक विवाद का कारण बन सकते है, को समय रहते निपटाने के निर्देश दिये।
जिला मजिस्ट्रेट ने पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शान्ति समितियो की बैठक समय से आयोजित करने के निर्देश दिये।जिला मजिस्ट्रट ने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट/कैण्टोमेन्ट क्षेत्र तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या, नगर क्षेत्र अयोध्या तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रो से संबंधित पुलिस अधिकारियो से समन्वय बनाकर तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर सम्पूर्ण अयोध्या एवं फैजाबाद नगर क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन जनपद के सम्पूर्ण ग्रमीण क्षेत्र में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु उत्तरदायी होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ