अमरजीत सिह
फैजाबाद।भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष को जातीसूचक गालियाँ देना महँगा पड़ गया पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।भारतीय जनता पार्टी के अनु- सूचित मोर्चा के सोहावल मंडल अध्यक्ष मालिक राम रावत के साथ गाली गलौच व जाति सूचक गालियाँ देने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रौनाही थाने में तीन युवकों पर जान से मारने की धमकी देने व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर रौनाही मनोजकुमारसिंह के अनुसार बड़ागाँव में एक यादव व दलित परिवार में दरवाज़ा लगाने को लेकर भूमि विवाद है।यादव पक्ष को यह शंका है के कि भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष मालिक राम रावत दलित परिवार की पैरोकारी करते हैं।इसीलिए गत 18 अक्टूबर को घटना में नामित विंध्याचल यादव,रजनेश यादव , व बबलू यादव ने कैथनी गांव आकर मालिक राम रावत को जाति सूचक गालियाँ देते हुए जान से मारने की व बड़ागाँव न जाने की धमकी दी थी। सिंह के अनुसार घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मामले की जांच सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम कर रहे हैं।ज्ञातव्य हो कि विंध्याचल यादव क्षेत्रीय विधायक शोभा सिंह के करीबी हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ