शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। कहासुनी को लेकर प्रधान व उसके भाइयों ने आंगनबाड़ी सहायिका के बेटे को घेरकर पिटाई करनी शुरू कर दी। बीच बचाव करने पहुंची आंगनबाड़ी सहायिका को भी पीट दिया गया। इससे वह बेहोश हो गई। शोर शराबे पर आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। इधर महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में ही उसके बेटे ने थाने में तहरीर दी।
इस पर पुलिस ने प्रधानपति समेत उसके तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सुबह पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर हमलावर घर छोड़कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के हिनाहूं गांव निवासी पंकज उर्फ मिंटू पुत्र राजाराम शुक्ल से शनिवार की देर शाम प्रधानपति व उसके भाई पूर्व में किसी के सामने बुराई करने की बात को लेकर विवाद करने लगे। बात बढ़ी तो उन लोगों ने पंकज की पिटाई कर दी। जानकारी पर उसकी मां माधुरी देवी 48 उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंच गई। इस पर उसकी भी पिटाई कर दी गई। इससे वह बेहोश होकर गिर गई।
बेटे ने उसे उठाकर ले जाने का प्रयास किया तो आरोप है कि उसे लाइसेंसी असलहा लेकर दौड़ा लिया गया। शोर शराबे पर उसके घर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। उनके जाने के बाद महिला को लेकर परिजन एनटीपीसी ऊंचाहार गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतका माधुरी देवी हिनाहूं गांव के स्कूल में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी।
उधर जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दूसरे दिन उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतका के पुत्र पंकज की तहरीर पर प्रधान पति संजय पुत्र अरुण कुमर तिवारी भाई राजीव संजीव व प्रदीप के खिलाफ गैरइरादतन हत्या मारपीट दौड़ाने और गाली गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर महिला की मौत की सूचना आरोपियों को मिली तो वह घर छोड़कर फरार हो गए। रात में ही सीओ कुंडा राधेश्याम व मानिकपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दूसरे दिन भी बवाल की आशंका पर भारी पुलिस फोर्स मृतका के घर पर पहुंच गई। दोपहर बाद एक सेक्शन पीएसी भी मौके पर तैनात कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ