गणेश वर्मा
कौशाम्बी।करारी थाना क्षेत्र के गुवारा तैयबपुर गांव में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब घात लगाए बैठे हुए विषैले जंतु ने किशोरी को अपना निवाला बनाते हुए उसे डस लिया और उसकी मौत हो गयी। रोज की भांति शनिवार की सुबह 7:00 बजे गौशाला में जानवरों को चारा देने गयी एक किशोरी को घात लगाए बैठें विषैले जंतु ने डस लिया । किशोरी के चीखने चिल्लाने पर पहुंचे परिजनों ने उसे लेकर झारफूंक करवाने में किशोरी के जिंदगी का 2 घंटे का समय में पूरा बर्बाद कर दिया। जिससे किशोरी की मौत हो गई।
अस्पताल ले जाने के बजाय परिजन नीम हकीम के पास भटकतें रहे। जिससे किशोरी की जान चली गई । मौका रहते अगर किशोरी को अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता तो शायद ही उसकी जान बच सकती थी। लेकिन ऐसा नही हुआ बतातें हैं की करारी अंतर्गत निवासी रूपा पाल उम्र 11 वर्ष पुत्री बरमदीन पाल 4 जानवर पाले हुए हैं जिसे शानिवार की सुबह गौशाला चारा देने गई हुई थी। और घात लगाए बैठे विषैले जंतु ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह तड़पने लगी और शोर शराबा करने लगी । किशोरी के आवाज सुनते ही परिजन पहुंचे
किशोरी को नीम हकीम के पास झराने फुकाने लेकर भागने लगे आखिरकार इस 2 घंटे के समय में किशोरी ने अपने प्राण त्याग दिये।अगर समय रहते किशोरी को परिजन अस्पताल में भर्ती करा देते तो शायद जान बच सकती थी।लेकिन परिजनों के इस लापरवाही के कारण किशोरी की जान चली गयी। वहीं सूचना पर पहुंची करारी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम को भेज दिया है । मृतक किशोरी के घर में कोहराम मचा हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ