शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। भगवान राम के प्रत्यंचा चढ़ाते ही भगवान शिव का धनुष टूट गया। मिथिला नगरी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पुष्प वर्षा के साथ ही राम की जय-जयकार होने लगी। धनुष उठाने में मात खाए राजा झुंझलाकर यज्ञ स्थली से एक-एक कर खिसकते बने।
शनिवार को नव दुर्गापूजा समिति बबुरहा में रामलीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव बृजलाल पटेल वरुण श्रीवास्तव सूरज श्रीवास्तव रवि गुप्ता महेंद्र गुड्डू बब्लू लक्ष्मीकांत अरूण श्रीवास्तव गरुण अनिल संजय गुप्ता सूरज संजय गुप्ता प्रमोद सोनू सरोज गुलाब व्यास मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ