शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़: जिले के लालगंज स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में पार्टी के द्वारा आगामी इक्तीस अक्टूबर से अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि से गांव गांव मतदाता सम्पर्क अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधान सभा अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कार्यकर्ताओं से संघर्ष की धार तेज किये जाने की बात कही। बैठक मे विधान सभा अध्यक्ष सुधीर तिवारी द्वारा अंशुमान तिवारी रजत को युवा इंका रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष अंशुमान को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा प्रमाण पत्र सौंपे जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, शैलेन्द्र मिश्र बच्चा तिवारी शक्ति मिश्र मंटू मिश्रा अनूप प्रधान प्रिंस द्विवेदी सौरभ सिंह अतुल मिश्र आशीष तिवारी जितेन्द्र द्विवेदी सौरभ शास्त्री संतोष सिंह चंदन आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ