डॉ ओपी भारती
गोंडा :वजीरगंज क्षेत्र के चंदापुर बाजार में रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बहराइच निवासिनी एक बालिका को ठोकर मार दिया।बालिका की मौके पर ही मौत हो गई।पिता की तहरीर पर पुलिस ने चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर वाहन सहित उसे हिरासत में ले लिया है।
राम पाल गोस्वामी निवासी राजापुर ग्रंट गोंसाईपुरवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार वे सपरिवार अयोध्या मुंडन कराने गए थे।वापसी में उन्हें चंदापुर तक की सवारी ही मिली।वे लोग दूसरी सवारी के इंतजार में सड़क के किनारे खड़े थे,तभी नवाबगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी पुत्री अंशिका(8) को ठोकर मार दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा चालक मकसूद निवासी संझवल प्रेम नगर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे वाहन सहित हिरासत में ले लिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ