डॉ ओपी भारती
गोंडा:- वजीरगंज थाना क्षेत्र के चौखट में चोरी कर भैंस ले जा रहे डीसीएम दुर्घटना हो जाने पर पकड़े गये 5 आरोपियों के विरुद्ध वजीरगंज पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है व एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
वादी कल्लन चौहान द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार बीते 6 अक्टूबर की रात्रि उसके सहन दरवाजे पर बंधी भैंस को गांव के ही जुबेर कंकाली ,युनूस, गुड्डू निवासी चौखट वजीरगंज व गुड्डू के जीजा गंगाराम निवासी नाम पता अज्ञात ने चोरी कर लिया था जो दिनांक 12 अक्टूबर को सुबह 07 बजे बाबा कुट्टी बाजार मे एक्सीडेंट होने पर उक्त डीसीएम में बरामद हुई , तथा विपक्षी गण भाग निकले उक्त घटना में ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह भी संलिप्त है इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की मामला दर्ज कर एक आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,
जिसके विरुद्ध मनकापुर कोतवाली में भी चोरी का मुकदमा पंजीकृत है । शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ