वासुदेव यादव
अयाेध्या। बीते दिनों भव्य श्री राममन्दिर निर्माण के लिए आमरण-अनशन कर चुके तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महन्त परमहंसदास ने अपनी जान काे खतरा बताया है। रविवार काे अपने आश्रम पर मीडिया से मुखातिब होते कहा कि उनके द्वारा अभी हाल ही में 12 दिनों तक राममन्दिर के लिए अनशन किया गया था। उस अनशन से कुछ कट्टरपंथी मुसलमान मुझसे नाराज हैं। जाे कभी भी हमारी हत्या करवा सकते हैं, जिससे मेरी जान काे बराबर खतरा बना हुआ है। मैं बहुत जल्द ही शासन-प्रशासन से मिलकर इस मामले से अवगत कराऊंगा तथा उनसे मांग करूंगा की मुझे तत्काल बड़ी सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए।
उन्होंने कहाकि बीती जब आश्रम से भाेजन करके अपने कमरे में जाने लगा। ताे देखा सात-आठ माेटरसाइकिल पर सवार कुछ लाेग तपस्वी छावनी चाैराहे पर रूकते हैं और कुछ देर खड़े हाेकर किसी की टाेह लेते हुए दिखाई पड़ते हैं। मेरा निवास मुख्य मन्दिर से कुछ दूरी पर है, जिसके लिए सड़क पार कर जाना पड़ता है। मुझे लगता है कि वह मेरी ही टाेह ले रहे थे। क्याेंकि देश का 98 प्रतिशत मुसलमान चाहता है कि रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हाे। सिर्फ दाे प्रतिशत कट्टरी टाइप के ही मुसलमान राममन्दिर के विराेध में है।
ताे यह वही लाेग हैं जाे कभी भी मेरी हत्या करवा सकते हैं। आजकल बहुत से शरारती व अराजक तत्व अयोध्या में मंडरा रहे है। उनसे जान को खतरा है। मुझे पुलिस सुरक्षा जल्द ही अब दी जावे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ