Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अंबेडकरनगर में बसपा नेता और उनके चालक की हत्या, दो घायल













अमरजीत सिंह 
फैजाबाद।बैखौफ बदमाशों ने आज अंबेडकनगर जिला को दहला दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग में बसपा नेता के साथ उनके वाहन चालक की हत्या कर दी। इस दौरान फायरिंग से सड़क पर जा रहे दो लोग भी घायल है। पुलिस ने जिले का बार्डर सील करवा दिया है।अब कई थाना की फोर्स बदमाशों में तलाश में लगी हैं।








हंसवर थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज घटना में बसपा नेता जुरगाम मेंहदी पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने घेर कर हमला किया।गंभीर रूप से घायल जुगराम मेहंदी को घायल चालक जिला अस्पताल लेकर भागा लेकिन कलेक्ट्रेट तक पहुंचते पहुंचते वह बेहोश हो गया और उसकी गाड़ी दीवार से टकराकर खडी हो गई।जिला अस्पताल पहुंचने पर जुलगाम मेंहदी को चिकित्सक डॉ आरके सिंह ने मृत घोषित कर दिया। जुगराम के चालक सुमित यादव को भी कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया गया। दो-दो हत्याओ से जिला अस्पताल में भारी गहमागहमी हो गयी। थोड़ी ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल में तैनात कर दिया गया।









इस घटना को जुगराम मेंहदी व खान मुबारक के मध्य चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। जुगराम मेंहदी को पूर्व मंत्री व बसपा नेता लालजी वर्मा का बेहद नजदीकी माना जाता है जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के नसीराबाद गाँव निवासी जुगराम मेंहदी सोमवार की सुबह कहीं जाने के लिए निकले।उनकी गाड़ी को चालक सुभनीत यादव चला रहा था। गाडी में उनकी निजी सुरक्षा के लिए भी तीन लोग बैठे बताये जाते है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे