Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ट्रांसफारमर बदलते समय झुलसे संविदाकर्मी लाइनमैन की स्थित दयनीय , दवा व खाने को पड़े लाले









सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी।  हर्रैया विधानसभा के बीरपुर फीडर पर कार्यरत संविदाकर्मी लाइनमैन जो की बीते 22मई को विभागीय लोगों द्वारा ट्रांसफारमर बदलते समय बुरी तरह से झुलस गया था जिसके ईलाज में न केवल पिता की समस्त सात बीघे जमीन बिक गई अपितु पीडित को दोनों हाथ गंवाना पडा पैर का ईलाज अभी जारी है किन्तु अब परिवार के पास जीने खाने व ईलाज हेतु कोई विकल्प नहीं है ऐसे में ईलाज के अभाव में जहां पीडित को पैर भी गंवाना पड सकता है वहीं परिवार के सामने अब भोजन का भी संकट खडा हो रहा है







 किन्तु पीडित को न तो अभी तक कोई बीमाराशि का भुगतान मिला न ही विभागीय सहयोग यहां तक कि प्रार्थी को ईलाज हेतु मुख्यमंत्री /प्रधानमंत्री राहतकोष से भी कोई सहयोग नही मिला है यहां तक दोषियों के विरूद्ध भी कोई कार्यवाही न कर पीडित से मुकद्दमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है ऐसे में आज एक बार पुनः रालोद नेता चन्द्रमणि पाण्डेय पीडित को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर तीन सूत्रीय ग्यापन देते हुए मांग किया कि एक सप्ताह के अन्दर पीडित को ईलाज व जीवन यापन हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से 50लाख रूपया दिया जाय







,पीडित की पत्नी को परिवार के भरण पोषण हेतु अनुकम्पा के आधार पर नौकरी देते हुए दोषियों को कडी सजा मिले,भविष्य में फिर किसी संविदाकर्मी को दर दर न भटकना पडे उसके लिए  सभी संविदाकर्मियों का बीस बीस लाख का विभागीय बीमा कराया जाय 










उन्होने कहा कि यदि एक सप्ताह में पीडित को न्याय नहीं मिला तो हम जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे