मोजीम खान
सिंहपुर,अमेठी थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के अंतर्गत कस्बा इन्हौना के मोहल्ला मियां का पुरवा में सुबह झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मंच गया। नवजात के रोने बिलखने की आवाज से पूरा मामला उजागर हुआ। इसी मोहल्ला के निवासी एक निःसंतान दम्पति ने नवजात शिशु को अपने जिम्मे लेकर उसके परवरिस का जिम्मा लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इन्हौना कस्बा मोहल्ला मियां का पुरवा गाँव में स्थापित नव दुर्गापूजा पंडाल के कुछ दूरी पर सोमवार की सुबह रोते बिलखते एक नवजात शिशु झाड़ियों के बीच मिला।नवजात के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मंच गया।इसी मोहल्ला के निवासी निःसंतान दम्पति सुमन पत्नी बरसाती ने उक्त नवजात की परवरिश का जिम्मा अपने कंधो पर लिया है। पुलिसिया लिखा पढ़ी के बाद नवजात को इस परिवार के हवाले कर दिया गया है उक्त परिवार बच्चे को पाकर काफी खुश दिखा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवरतनगंज दीपेंद्र सिंह ने बताया कि नवजात शिशु लड़का था जिसे उसी गांव के एक निःसंतान दम्पति को पालन के लिये दे दिया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ