गोण्डा:सात वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ टीवी मैकेनिक ने घर में जा कर दुराचार करने का प्रयास किया।मामले में पिता के तहरीर पर पुलिस दुराचार करने व पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओ में प्राथमिक दर्ज कर लिया ह्रै।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम मऊ निवासी उपजिलाधिकारी मनकापुर जेबी सिंह को दिये तहरीर में कहा है कि बीते रविवार को घर एक पुरानी टीवी खरीद कर लाया था।जिसे सेट करने के लिये गांव मजरे नथुनिया मोड गांव निवासी वंशराज गुप्ता पुत्र राम लोचन गुप्ता टीवी मैकेनिक घर पर आया हुआ था।उस समय पत्नी घर के बाहर चूडी की खरीददारी कर रही थी।
इस दौरान टीवी मैकेनिक ने मासूम सात वर्षीय प्राथमिक विद्यालय मऊ की छात्रा के साथ दुराचार करने का प्रयास किया।पीडिता के शोर मचाने पर अरोपी युवक घर से भाग गया।पीडिता छात्रा ने अपनी मां से सारी आप-बीती बतायी और आनन-फानन में पीडिता के पिता ने यसडीयम को तहरीर दिया।जिसे यसडीयम ने तत्काल कोतवाल मनकापुर को रिमार्क कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
यसडीयम के निर्देश मिलते ही कोतवाल पुलिस टीम भेज कर अरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और पीडित छात्रा का यसडीयम के समक्ष बयान भी कराया गया तथा अरोपी युवक के विरुद्ध दुराचार व पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओ में प्राथमिक दर्ज कर ली।
वही प्रभारी निंरीक्षक विनय कुमार सरोज ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर अरोपी को जेल भेजा जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ