Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर के अधिवक्ताओ ने ज्ञापन सौप कर गोंडा जनपद का नाम बदलने की मांग की










गोण्डा:सोमवार को तहसील अधिक्ताओ ने राजपाल उत्तर -प्रदेश को सम्बोधित तीन सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी मनकापुर जेबी सिंह को सौपा।






    सोमवार को उपजिलाधिकारी मनकापुर जेबी के मघ्य से राजपाल उत्तर-प्रदेश को भेजे तीन सूत्री मांग पत्र में अधिवक्ताओ ने कहा है कि पडोसी जनपद फैजाबाद का नाम मर्यादा पुरूषोक्तम भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या धाम किया जाय,जनपद गोण्डा का नाम भगवान राम की गायों के अभ्वारण स्थली को गोनार्द भूमि गोनार्द नगर अथवा गोनार्द किया जाय और देश के तमाम नगरो का नाम विदेशी आक्रान्तओ ने ह्रमारी पौराणिक धरोहरो को नष्ट करने की कुचेष्टा में आक्रान्नाओ के नाम पर है।जिसे आजादी के सात दशको तक नही बदले जाने से राष्ट्रीय स्मिता धूमिल हो रही है।









मांग पत्र सौपने वालो में अधिवक्ता श्याम लाल शुक्ल,परमेश्वर  सरन पान्डेय,बिंदु कुमार उपाध्या,तवगर हुसैन व आदिल प्रताप शुक्ल मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे