सुनील उपाध्याय
बस्ती । कोतवाली थाना क्षेत्र के रंजीत चौराहा निवासी राम प्रकाश गुप्ता ने अधिशासी अभियन्ता प्रथम एवं शहर कोतवाल को पत्र देकर कहा है कि उनसे राधेश्याम जेई ने आन लाइन शिकायत की बात कहकर 1 लाख 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगा, न देने पर उनके आटा चक्की का 7 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन काटकर कोतवाली थाने में मनगढन्त मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
पत्र में कहा गया है कि रंजीत चौराहे के पास राम प्रकाश गुप्ता के आटा चक्की की दूकान है। इसके लिये उन्होने 7 किलोवाट का कनेक्शन सं. 1000001812 ले रखा है जिसकी नियमित बिल जमा करते हैं। गत 26 सितम्बर की शाम को खुद को बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी बताकर सन्तोष पाण्डेय नामक एक व्यक्ति आया और मोबाइल से मीटर की फोटो खींचकर चला गया। बाद में राधेश्याम जेई पहुंचे और मोबाइल से खीचा हुआ फोटो दिखाकर कहा कि तुम्हारे खिलाफ शिकायत है।
एक लाख 20 हजार रूपया दो वरना मुकदमा दर्ज करा दिया जायेगा। राम प्रकाश गुप्ता ने जब रिश्वत देने से इंकार किया तो उनकी बिजली उसी दिन कटवा दिया गया और कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। राम प्रकाष ने मामले की जांच कराकर दोषी जे.ई. एवं संविदा कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही आटा चक्की का कनेक्शन जोड़वाने और मनगढन्त मुकदमा समाप्त किये जाने की मांग किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ