Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्टेडियम से शहीद सत्यवान का नाम हटाये जाने पर युवा कांग्रेस ने जताया विरोध सौंपा ज्ञापन











सुनील उपाध्याय 
बस्ती । युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अंकुर वर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम का नाम हटाये जाने के विरोध में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।




अंकुर वर्मा ने कहा कि जिला क्रीडांगन का नाम सैनिक सत्यवान सिंह के नाम पर इस उद्देश्य से रखा गया था कि भावी पीढी उनकी शहादत, राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लें किन्तु देखते ही देखते जिला क्रीडांगन का नाम जियो कम्पनी के विज्ञापन के हवाले हो गया। उत्साही युवकों ने उसे तो हटा दिया किन्तु वीर चक्र विजेता शहीद सत्यवान का नाम अभी भी क्रीडांगन में ढूढना पड़ेगा। मांग किया कि अति शीघ्र जिला क्रीडांगन  का नाम पूर्व की भांति सैनिक सत्यवान सिंह करके बड़ा बोर्ड लगवाया जाय।







युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने चेतावनी दिया कि यदि एक सप्ताह के भीतर वीर चक्र विजेता शहीद सत्यवान के नाम से जिला क्रीडांगन में स्पष्ट बोर्ड न लगा तो युवा कांग्रेस आन्दोलन को बाध्य होगी। 







 ज्ञापन सौंपते समय संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, इन्द्रपाल सिंह पंकज द्विवेदी, रूपेश पाण्डेय, विक्रम चौहान, पवन वर्मा, अर्जुन कन्नौजिया,  आदर्श पाठक,  सूरज गुप्ता, रोहन श्रीवास्तव, मोहम्मद जलील, अभिषेक प्रजापति, अनुराग उपाध्याय, अमन दूबे, राम प्रसाद, गौरव मिश्र आदि शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे