शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । अवध नगरी से जनकपुरी को निकली भगवान श्रीराम की बारात का दृश्य देखकर दर्शकों ने जमकर ठहाके लगाए। सतरंगी आतिशबाजी के बीच वैदिक मंत्रों व पारंपरिक गीतों के बीच मां जानकी व भगवान श्रीराम का विवाह संपन्न हुआ। यह दृष्य देख लोग भावविभोर हो उठे। पूरा वातावरण जयश्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।
रविवार को क्षेत्र के बबुरहा गांव में आयोजित ९ दिवसीय रामलीला मंचन के चौथे दिन समिति के कलाकारों ने श्रीराम-सीता जयमाल एवं राम बारात का मंचन किया। पंडित संतोष मिश्र ने वैदिक मंत्रो के बीच राम और सीता का विवाह कराया। इसके बाद कलाकारों ने कैकेई कोप भवन का मार्मिक दृष्य का भी मंचन किया। इस दौरान दर्शक जमकर तालियां बजाई। इस अवसर पर मुकेश श्रीवास्तव बीएल पटेल राजेश श्रीवास्तव रवि गुप्ता वरुण महेंद्र सोनू सरोज गुलाब अभय मिश्र अरूण श्रीवास्तव गरुण श्रीवास्तव, गुड्डू पटेल अनिल पटेल बब्लू संजय लक्ष्मीकांत पटेल पूर्व प्रधान ब्रम्हदेव मिश्र विजय पाल आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ