Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व विजयदशमी :स्कूली बच्चों ने किया सजीव मंचन










सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी। मिश्रौलिया स्टेट स्थित ग्रीन वैली एकेडमी के परिसर मे असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व विजयदशमी का सजीव मंचन स्कूली बच्चों ने किया। साथ ही भारतीय सांस्कृतिक परम्परा को अविस्मरणीय बनाने के लिए चलचित्र के माध्यम से भी बच्चों को लघु फिल्मे भी दिखाई गई जिससे कि नन्हे - मुन्ने बच्चों के मानस पटल पर गौरवशाली भारतीय संस्कृति की अमिट छाप पड सके।





 मंचन मे आयुष पाल राम, हर्षिता कसौधन, हर्षिता, जान्हवी, श्रद्धा मौर्य ,रिद्धि सिंह सीता, शिखर उपाध्याय, अभिषेक पाण्डेय, नमन सिंह, युग सिंह हनुमान, हर्षित शुक्ल, आद्विट शुक्ल, रियांश कसौधन,ऐश्वर्य सिंह लक्ष्मण, आयुष कुमार राव,कृष्णा कसौधन भरत की भूमिका मे परिधान व वेशभूषा मे सजे बच्चे पूरे कार्यक्रम का सजीव वर्णन कर रहे थे। अहंकारी रावण के दहन के दौरान बच्चोे के चेहरों पर आई मुस्कान ने सभी दर्शकों का मनमोह लिया।







इस अवसर पर निदेशक डा.अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय का ऐसे कार्यक्रम आयोजन कराने  का मुख्य उद्देश्य बच्चों मे पढाई के साथ साथ भारतीय संस्कृति से परिचित हो सके ।आने वाले दिनो मे यही बच्चे हमारी संस्कृतिक धरोहर को आगे ले जाने मे ध्वजवाहक का कार्य करेंगे। 







प्रधानाचार्य संध्या सिंह ने कहा कि नैतिक शिक्षा सर्वोपरि शिक्षा है बिना इसके किसी व्यक्ति या राष्ट्र का उन्नयन अकल्पनीय हैl इस अवसर पर प्रदीप यादव,रेनू जायसवाल, शशि, अंजू श्रीवास्तव,अर्चना सिंह जया शुक्ल,सुलेहा खातून, शिवांगी, रुचि, प्रतिभा, शिखा, सोनम ,ने सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे