Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खराब नेताओं ने अच्छे नेताओं को चलन से किया बाहर:मिश्र










सुनील उपाध्याय 
बस्ती । खराब नेताओं ने अच्छे नेताओं को चलन से बाहर कर दिया। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा समाज में व्याप्त विषमता, गैर बराबरी दूर करने के लिये जमीनी धरातल पर पहल करेगा। यह प्रतिक्रिया मोर्चा के प्रवक्ता दीपक मिश्र ने व्यक्त किया। वे बुधवार को मालवीय रोड स्थित एक मैरेजहाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 




पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये दीपक मिश्र ने कहा कि निष्ठावान समाजवादी सोच के लोग अखिलेश की सपा में घुटन महसूस कर रहे थे। इसे देखते हुये सेक्युलर मोर्चा का गठन डा. राममनोहर लोहिया, आचार्य नरेन्द्रदेव, राजनारायण जी के संकल्पों को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है। कहा कि शिवपाल सिंह यादव को जिस प्रकार से व्यापक समर्थन मिल रहा है उससे तय है कि मोर्चा आने वाले लोकसभा के चुनाव में निर्णायक बनकर उभरेगा।






प्रेस वार्ता के बाद दीपक मिश्र ने सभासद शालू यादव और गौतम यादव, शमीम अहमद के नेतृत्व में छाया उपाध्याय, माया गुप्ता, पूनम, ममता श्रीवास्तव, शशि मिश्र, मारूत नन्दन, रिकूं यादव, विशाल यादव, विजय कुमार पाल, अमित कुमार सिंह, प्रशान्त कुमार चौधरी, शहजाद अहमद, प्रशान्त कुमार पटेल, कुलदीप सिंह, रामचन्द्र सैनी, श्रवण कुमार, रामवृक्ष यादव, शब्बू, शफीक खां, निक्कू यादव, अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार, श्याम यादव, सुनील कुमार यादव, शैलेष यादव, मो. अली, मुकेश यादव आदि ने समाजवादी  पार्टी छोड समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष रामकेेवल यादव ने लोगों को मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कराया।





इसके पूर्व मोर्चा पदाधिकारियों ने दीपक मिश्र, इरफान मलिक, डा. बाबूराम निषाद का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। यह जानकारी देते हुये डा. अजय पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में एबादुलहक, रामानुज राय, विजय यादव, सुरेश यादव, पप्पू यादव, ज्वाला यादव, देवनाथ यादव, अफजल हुसेन, दुर्गेश यादव, निसार अहमद, राजकुमार यादव आदि शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे