सुनील उपाध्याय
बस्ती । नई रोशनी योजना की कड़ी में अल्पसंख्यक महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने उन्हें कौशल विकास, स्वालम्बन, डिजिटल इण्डिया, सूचना का अधिकार, स्वास्थ्य आदि की जानकारी देने हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी धर्मदेव त्रिपाठी ने महसो कस्बे में किया।
भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से सरलादित्य ग्राम विकास सेवा संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यशाला में धर्मदेव त्रिपाठी ने कहा कि अल्पसंख्यक महिलायें आत्मनिर्भर बने इस उद्देश्य से नई रोशनी कार्यक्रम बहु उपयोगी है। प्रशिक्षण ले रही महिलायें उसे अपने जीवन में उतारें।
उद्घाटन अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष गोविन्द मिश्र ने योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम में डी.एस. सिंह, श्रीधर, बृहस्पति पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्र, सर्वेश, सन्तोष, राकेश, वीरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ