Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दुनिया में मातृशक्ति से बढ़कर कोई भक्ति नहीं:प्रतिभा भगवन











 शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ ! लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष के तत्वाधान में श्री राधा वल्लभ संकीर्तन मंडल व सुरमयी संगीत महाविद्यालय के सहयोग से डांडिया महोत्सव व मां भगवती जागरण का आयोजन नगर के एक मैरिज हॉल में आयोजित किया गया ! 


वीडियो डांडिया





कार्यक्रम में श्वेता तिवारी ग्रुप कला सिंह ग्रुप शालिनी मिश्रा ग्रुप यशी मिश्रा ग्रुप टरेनू द्विवेदी ग्रुप रेखा शुक्ला बीनू सिंह ग्रुप रीटा श्रीवास्तव ग्रुप ने शानदार व आकर्षण डांडिया प्रस्तुत किया !
भगवती जागरण में शकुंतला पांडे चंद्रावती शुक्ला पूनम सिंह अंशु श्रीवास्तव सुशीला मिश्रा रेखा मिश्रा इंद्रावती सिंह कुसुम मिश्रा सावित्री यादव उर्मिला श्रीवास्तव सुधा तिवारी कादंबरी और प्रतिभा त्रिपाठी सरिता मिश्रा संगीता सिंह बीना शर्मा लीलावती यादव शिवानी मिश्रा प्रीति पुष्पाकर सुमन तिवारी रेनू सिंह विमला सिंह पूनम सिंह ने शानदार भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी ! कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब की सचिव लक्ष्मी मिश्रा ने किया ! इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रतिभा भगवान ने कहा कि मातृशक्ति से बढ़कर दुनिया में कोई शक्ति नहीं है मां भगवती के भक्ति हेतु यह कार्यक्रम उनके चरणों में समर्पित है !  

वीडियो डांडिया


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गीता मिश्रा ने आयोजन के लिए बधाई दी  और ऐसे आयोजनों के प्रति बल दिया! विशेष अतिथि के रूप में इंजीनियर महेश नारायण तिवारी ने इस प्रकार के आयोजनों पर में संपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजनों से समाज में जागरूकता आती है ! 








कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लायन  राकेश  श्रीवास्तव लायन संतोष  पांडे लायन आशा श्रीवास्तव  क्षितिज श्रीवास्तव नमिता सिंह सुखदेव तिवारी संगम लाल तिवारी  गोविंद खंडेलवाल आदित्य  शुक्ला ओम प्रकाश सिंह राजेश सहित आदि मौजूद रहे  ! अंत में  लायंस क्लब के  जोन चेयर पर्सन  संतोष भगवान ने  सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे