Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच खलीलाबाद रेल लाइन को कैबिनेट की मिली मंजूरी


अखिलेश्वर तिवारी 


240 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण पर आएगी 5940 करोड़ की लागतबहराइच श्रावस्ती बलरामपुर सिद्धार्थ नगर बस्ती के लगभग 2 करोड लोग होंगे लाभान्वितबलरामपुर ।। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की कर्म स्थली बलरामपुर को रेल मंत्रालय द्वारा एक और सौगात प्रदान किया गया है । बहराइच भिनगा श्रावस्ती बलरामपुर उतरौला डुमरियागंज होते हुए बस्ती के खलीलाबाद तक जाने वाली 240 किलोमीटर रेल लाइन को आज कैबिनेट की मंजूरी मिल गई । इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद दद्दन मिश्रा ने आज बलरामपुर जिला मुख्यालय के अटल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की कर्मस्थली को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।प्रधानमंत्री के प्रयास का ही नतीजा है कि 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन जिसकीलल घोषणा भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद 2015 में किया गया था । उसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने के साथ ही अब निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है । उन्होंने बताया कि किसी भी रेल लाइन निर्माण के लिए तमाम कमेटियों कि रिपोर्ट मंगाई जाती है । नीति आयोग रेल मंत्रालय स्क्रीनिंग कमेटी से होते हुए फाइल मंजूरी हेतु कैबिनेट में पहुंची जिस पर कैबिनेट की मुहर लग गई । उन्होंने बताया कि श्रावस्ती मैदानी क्षेत्र का एकमात्र जनपद है जहां पर रेल लाइन की कोई सुविधा अभी तक मुहैया नहीं कराई गई है । रेल लाइन के बन जाने से श्रावस्ती जिले का अधिकांश भाग रेलवे सुविधा से जुड़ जाएगा ।इसी प्रकार बलरामपुर जिला के उतरौला तहसील तथा सिद्धार्थनगर जिले का डुमरियागंज तहसील मे रेल लाइन भी सुविधा अब उपलब्ध होगी । बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर सिद्धार्थ नगर तथा बस्ती जिला के लगभग दो करोड़ लोगों को इस रेलवे लाइन का परोक्ष या अपरोक्ष रूप से लाभ प्राप्त होगा । यहां के लोगों को आने-जाने में सुविधाएं हो जाएंगी और देश के विभिन्न भागों से सीधी कनेक्टिविटी होने से क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा ।उन्होंने इतने बड़े प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री व रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है । कैबिनेट की घोषणा के बाद जिले के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोग तथा गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी जाहिर की है । उन्होंने यह भी जानकारी दी की झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण भी शीघ्र शुरू हो जाएगा जिसका भूमि पूजन संभवत दिसंबर माह में करा दिया जाएगा । झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग करने वाला ओवरब्रिज की डिजाइन में दीवाल वाली समस्या होने के कारण पुनः मंजूरी के लिए अनुरोध किया गया था जिसे रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है और अब यह ओवर ब्रिज पिलर पर बनाया जाएगा जिस से नीचे की मार्केट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । प्रेस वार्ता के दौरान सदर विधायक पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला मंत्री अजय कृष्ण पांडे, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष देहात अरविंद तिवारी, गौरा मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, चावलखाता राकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रीदत्तगंज रणविजय सिंह सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे