रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र में स्थित ब्रह्राकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्दालय के सौजन्य से नवरात्र में माता दुर्गा सहित नौ देवियों की भव्यझाकी सजाई।और रंगारंग कार्यक्रम के साथ सोभा यात्रा निकाली गयी जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।सोभायात्रा की अगुवानी ममता और रेखाजी ने किया।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र पूरा नवरात्र में भक्तिमय बना हूआ है।और जोरसोर से माँ के जयकारो गूँज रहा है।इस उपलच्क्ष में ब्राह्राकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्दालय ने दिनाँक 16/10/2018 को रात नौ बजे तरबगंज थानाक्षेत्र के पकड़ी बाजार के मनियाये चौराहा पर माता दूर्गा सहित नौ देवियों की भव्यझाकी सजाई और सोभायात्रा निकाली जिसे देखने लोगो की भीड़ उमड़पड़ी।
सोभायात्र की अगुवानी ममता और रेखा द्वारा किया गया।यात्रा रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुई।इस अवसर पर तरबगंज थाने के तेजतर्रार उपनीरिक्षक जयप्रकाश चौबे को सम्मानित किया गया।अपने सम्बोधन में श्री चौबे ने कहा की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़रही है।
जैसे सेना में,पुलिस में या यो कहे की हर क्षेत्र/ विभाग में रहकर अच्छा कार्य कर रही है।जिससे देश का नाम रोशन होरहा है।आपलोग सहयोग करते रहे जिससे बेटियां आगे बढ़ती रहे।पुलिस हमेशा आपके साथ रहेगी।
इस अवसर ममता,रेखा,प्रीती,आदि उपस्थित रही।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ