Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बड़े धूमधाम से शांतिपूर्वक किया गया दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन











अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।।  जनपद बलरामपुर गंगा जमुनी सभ्यता के लिए सदियों से जाना जाता है । जिला मुख्यालय पर हिंदू मुस्लिम मिलकर सारे तीज त्योहार मनाते हैं ।  मुस्लिम त्योहारों में हिंदुओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर रहती है दो ही हिंदू त्योहारों में भी मुस्लिम परिवार के लोग अहम भूमिका निभाते हैं आज बड़े धूमधाम के साथ शांतिपूर्ण तरीके से जिले के कुछ भागों को छोड़कर सभी स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित की गई मूर्तियों को पवित्र नदियों व सरोवरों में विसर्जित किया गया ।प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिनके मार्गों पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था किए गए थे

                जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समन्वय समिति के निर्देशन में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन राप्ती नदी में किया जाने का परंपरा वर्षों से चली आ रही है इस वर्ष भी उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए आज सैकड़ों की संख्या में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन राप्ती नदी में किया गया । 






अकेले जिला मुख्यालय पर 5 दर्जन से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल बनाकर दुर्गा प्रतिमा स्थापित किए गए थे   इसके अलावा छोटे कदमों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में प्रतिमाएं स्थापित की गई थी जिनका आज विसर्जन किया गया विसर्जन शोभायात्रा के लिए विभिन्न क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाएं वीर विनय चौराहे पर एकत्रित हुई जहां पर मुख्य अतिथि सांसद दद्दन मिश्र विशिष्ट अतिथि विधायक पलटू राम विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ सुक्ला जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी  अरुण कुमार शुक्ला सीओ सिटी ओपी सिंह एसडीएम अरुण कुमार गौड़ दुर्गा पूजा समन्वय समिति संयोजक राजकुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई राप्ती नदी पर जाकर समाप्त हुई जहां पर कई सौ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया ।







 विसर्जन स्थल पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे तथा रास्तोंऋग्वेद  में जगह-जगह प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं को पानी पिलाने की व्यवस्था कराई गई । पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराई गई थी । विसर्जन शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष बूढ़े बच्चे सभी सम्मिलित हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे