Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रालोद प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पांडेय सेल्फी विथ गड्डा अभियान के तहत किया प्रदर्शन
















सुनील उपाध्याय 
 बस्ती :रालोद के केन्द्रीय नेतृत्व के पोल खोल हल्ला बोल अभियान के बाद सेल्फी बिथ गड्डा कार्यक्रम द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार के कथनी करनी में अन्तर ऊजागर करने के क्रम में जनपद में अब तक का सबसे बडा प्रदर्शन करते हुए रालोद प्रदेश सचिव ने हजारों ग्रामीणों संग एन. एच.28 रामजानकी मार्ग को जोडने वाले महूघाट विशेषरगंज मार्ग पर प्रदर्शन कर सरकार के गड्ढा मुक्त सडकों का वादा याद दिलाते हुए कहा कि जिस सडक को उनके व ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व के अखिलेश सरकार में लेपन कार्य कराते हुए टू लेन बनाने की स्वीकृति हो चुकी थी आज तक निर्माण तो दूर योगी सरकार गड्ढा मुक्त नहीं कर पाई अगस्त 2017 व फिर 2018 में गड्ढा मुक्त करने का दावा दावा ही रह गया आज भी नन्द नगर चौरी,संग्रामपुर डुहवा,गनेश पुर,लोकईपुर, सकरावल चतुर्भुज मार्ग जैसी सैकडों सडकों में गड्ढा नहीं अपितु गड्ढे में सडक देखने को मिलता है 









उन्होने तत्काल सडक गड्ढा मुक्त करने व भारी वाहनों का प्रवेश रोकने की मांग करते हुए कहा है कि यदि शाशन प्रशासन ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया तो हम सडक घेरकर कर चक्का जाम करेंगें







 श्री पाण्डेय के साथ पूर्व बी.डी.सी.जगन्नाथ शुक्ल, युवा नेता प्रभात शुक्ल,चन्द्र प्रकाश पाण्डेय,विजय शंकर मिश्र,विरेन्द्र मिश्र,डा.रामशब्द सोनी,इन्द्रमणि शुक्ल,बैजनाथ शुक्ल,शत्रुहन शुक्ल,शिवपूजन पटेल,सभाजीत चौधरी,सुनील पाण्डेय,शुशील पाण्डेय,संदीप पाण्डेय,श्यामबिहारी चौधरी,अखिलेश बर्मा, विवेक पाण्डेय,हनुमानशरण पाण्डेय,उमाशंकर पाण्डेय,अमन पाण्डेय,वशिष्ठमुनि पाण्डेय,ताडकनाथ शर्मा,विकास शर्मा,मुन्ना यादव,राजेश बर्मा सहित सहरायें,बेलाडे,पहितिया,नरायनपुर,बसडीला,अटवा,निदूरी,दांवरिपारा के हजारो ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे