Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अंतिम चरण में दुर्गा पूजा आज धूमधाम से मनाया गया दुर्गा नवमी महापर्व









अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। जनपद के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है । दुर्गा पूजा का आज अंतिम दिन है और दुर्गा नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से चारों तरफ मनाया जा रहा है ।सभी दुर्गा पंडालों पर तथा विभिन्न मंदिरों पर आज दुर्गा नवमी के अवसर पर हवन एवं पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए ।





कन्या पूजन के साथ साथ व्रत की पारणा भी आज ही संपन्न हुई । दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को संपन्न कराया जाएगा तथा सायंकाल दशहरा पर्व मनाया जाएगा । दशहरा के दिन रावण कुंभकरण के पुतला दहन का परंपरा जिला मुख्यालय पर निभाई जाएगी । दुर्गा प्रतिमा विसर्जन तथा दशहरा पर्व संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है । पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं ।

                      जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर 5 दर्जन से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजन अर्चन किया जा रहा है । इसके अलावा उतरौला तथा तुलसीपुर तहसील मुख्यालयों पर भी बड़ी संख्या में दुर्गा प्रतिमाओं का स्थापना किया गया है । सभी ब्लॉक मुख्यालयों छोटे बड़े कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैकड़ों की संख्या में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जा रहा है । 








लगभग सभी स्थानों पर आज दुर्गा नवमी के अवसर पर पूर्णाहुति एवं पारणा कार्यक्रम संपन्न कराया गया । इसके साथ ही दुर्गा पूजन कार्यक्रम लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है ।शुक्रवार को सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जाएगा । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन संपन्न हो सके इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।






 जगह जगह पर सीसीटीवी तथा सादे वेश में पुलिस के जवान हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं । इसके अलावा विसर्जन मार्ग तथा पूजा स्थलों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है । उन्होंने जनपद वासियों से शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाने तथा विसर्जन करने की अपील की है । उन्होंने अपील की है कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का नशा सेवन करके शोभा यात्रा में सम्मिलित ना हो । वहीं जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने समस्त जनपद वासियों को दुर्गा पूजा एवं दशहरा की बधाई देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन में शामिल होने की अपील की है । उन्होंने यह भी कहा है की दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक है इसलिए इसको उसी भावना से मनाएं ।







 नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि  शाबान अली ने बताया  कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूजा पंडालों चौराहों तथा मुख्य मार्गों पर साफ सफाई चूना छिड़काव दवा छिड़काव तथा पानी छिड़काव के विशेष व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं ।इसके अलावा सभी चौराहों पर जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । विसर्जन के दौरान विसर्जन मार्ग पर जगह जगह प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं को ठंडा जल उपलब्ध कराया जाएगा । 






पूरे विसर्जन मार्ग पर साफ-सफाई चूना छिड़काव तथा पानी छिड़काव के अलावा विसर्जन स्थल पर विशेष साफ सफाई तथा लाइट की व्यवस्था जनरेटरो द्वारा कराई जा रही है । इसी प्रकार दशहरा स्थल बड़ा परेड ग्राउंड में व्यापक प्रकाश की व्यवस्था की गई है । शोभा यात्रा के मार्ग में भी पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है । पूरे मार्ग में साफ सफाई चूना छिड़काव तथा पानी छिड़काव का भी व्यवस्था मुकम्मल मिलेगी । उन्होंने नगर वासियों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे