अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। छात्राओं को स्वावलंबी वा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है सरकार के साथ अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी छात्राओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी है जिसके तहत मिशन साहसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जनपद जिला बलरामपुर मुख्यालय के सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में आज मिशन साहसी कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा द्वारा किया गया
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर के द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ आज सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज में हुआ । स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर नितिन शर्मा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में लगभग 800 छात्राओं ने भाग लिया ।
एबीवीपी बलरामपुर के संगठन मंत्री सुमित मिश्रा ने बताया कि मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत 28 अक्टूबर तक प्रशिक्षण चलेगा और 30 तारीख को पूरे जिले में एक साथ समापन का कार्यक्रम सेंट जेवियर्स कॉलेज में किया जाएगा । इस अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक ट्रेनर के तौर पर जिया उल हसमत, जिला संयोजक अभिषेक सिंह जिला सहसंयोजक शौर्य मिश्रा नगर मंत्री जय शंकर मिश्रा कॉलेज के छात्रा एवं शिक्षक मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ