सुनील उपाध्याय
बस्ती । श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा में अब गुप्तरोग, चर्म एवं कुष्ठ रोगियों का भी बेहतर ढंग से इलाज हो सकेगा। यह जानकारी देते हुये चेयरमैंन बसन्त चौधरी ने बताया कि नई दिल्ली से आये डा. एस. शाह अब हास्पिटल में सेवायें देंगे। वे बालों के प्रत्यारोपण, सफेद दाग, दाद, कील, मुहासे, काले धब्बे, बाल उगाने की पी.आर.पी. थिरेपी, अनचाहे तिल का निकालना, चेहरे से झुर्री आंखों के काले घेरे हटाना, मुंहासों के गड्ढे हटाना, एक्जिमा, सोराइस, एलर्जी जांच आदि के विशेषज्ञ हैं।
बताया कि अब चर्म रोग सम्बंधित बीमारियों के इलाज की समस्त सुविधा सहजता से उपलब्ध हैं और इसके इलाज के लिये पूर्वान्चल के लोगों को अब बाहर भटकना नहीं पड़ेगा। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल को और अत्याधुनिक बनाये जाने की दिशा में प्रयास निरन्तर जारी है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ